India-Pakistan-China Border: लंबे समय से भारत और उसके पड़ोसी मुल्कों के साथ रिश्तों में तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है. ऐसे में कई बार सीमा पार से भारत पर बुरी नजर डालने वाले पाकिस्तान और चीन अब थरथर कांपने वाले हैं. भारतीय सेना में M-777 Ultra light Howitzer को शामिल किया गया है जो पलक झपकने से पहले ही दुश्मन तक काम तमाम करने में सक्षम हैं. अब पाकिस्तान ही नहीं बल्कि चीन के लिए भी इन तोपों का सामना करना आसान नहीं होगा क्योंकि इन तोपों में ऐसी एडवांस टेक्नोलॉजी यूज की गई है जिससे से निकलने वाले आग के गोले दुश्मन पर निशाना सटीक तरीके से लगा सकते हैं और बदलते टारगेट को भी अपनी चपेट में ले सकते हैं. एडवांस तोपों की खास बात यह है कि इसने निकलने वाले गोलों को बीच रास्ते में भी मोड़ा जा सकता है. 


लाइव टीवी





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *