Peacock throne of Shah jahan: मुगल बादशाहों की शानो-शौकत देखकर आज भी लोग की आंखें चौंधिया जाती हैं. इस शानो-शौकत को दिखाने में शाहजहां सबसे आगे था. आपको जानकर हैरानी होगी कि जितनी कीमत उस समय ताजमहल (Tajmahal) की नहीं थी, उससे कहीं ज्यादा आलीशान कुर्सी पर शाहजहां अपना दरबार लगाता था. शाहजहां का बेशकीमती तख्त-ए-ताऊस (Takht-E-Taus) जिसका इतिहास में जिक्र मिलता है, उसे बनाने के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से कीमती हीरे-जवाहरात लाए गए थे. तख्त-ए-ताऊस के ऊपरी हिस्से पर नाचते हुए मोर थे जिनके पंखों पर बेशकीमती पत्थर जड़े हुए थे और इसी वजह इसे मयूर सिंहासन (Peacock Throne) भी कहा जाता था.


लाइव टीवी





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *