Atique Ahmed Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड (Atique-Ashraf Murder) से जुड़ी बड़ी खबर है कि माफिया से जुड़े लोगों और उनके करीबियों के फोन अचानक बंद हो गए हैं. जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से अतीक से जुड़े सैकड़ों लोगों के फोन सर्विलांस पर लिए गए थे, जिनमें कई नंबर अतीक गैंग (Atique Gang) के गुर्गों और शूटर्स के भी थे. ये सभी फोन अचानक बंद हो गए हैं. माना जा रहा है कि जांच एजेंसी के रडार पर आने  के डर से ये फोन स्विच ऑफ कर दिए गए हैं. बता दें कि सर्विलांस पर लिए गए 3,000 फोन अचानक बंद हो गए. ये नंबर अलग-अलग राज्यों में काम कर रहे थे लेकिन अब ये स्विच ऑफ हो गए हैं. शूटरों की तलाश के लिए उनके दोस्तों, रिश्तेदारों और गिरोह के सदस्यों के नंबर निगरानी पर लगा रखे थे. लखनऊ, प्रयागराज, दिल्ली, बाराबंकी, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, अजमेर, शाहजहांपुर, झांसी, हरदोई, बरेली, सहारनपुर, पटना, रांची और रायपुर समेत 22 जिलों में नंबर स्विच ऑफ है.


लाइव टीवी





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *