Mughal Era Zeenat Mahal Haveli: हिन्दुस्तान पर कई सालों तक शासन करने वाले अलग-अलग मुगल बादशाहों ने अपने-अपने शासनकाल में कई इमारतों का निर्माण करवाया. कई इमारतों को भारत सरकार का संरक्षण आज भी प्राप्त है. जैसे कुतुब-मीनार, दिल्ली और आगरा का लाल किला, ताज महल, फतेहपुर सीकरी.. ऐसी ही तमाम इमारते हैं, जो आज भी मुगलिया सल्तनत का इतिहास बयां करती हैं. हर मुगल शासक को दिल्ली से बेहद लगाव था. यहां भी ऐतिहासिक इमारतों की भरमार है. कुतुब-मीनार और लाल किला इनमें से प्रमुख हैं. कुछ ऐसी भी इमारते हैं जो आज खंडहर हो चुकी हैं और इनमें अब भूतों का बसेरा है.


लाइव टीवी





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *