UP Civic Poll result 2023: यूपी निकाय चुनाव में पूरब से लेकर पश्चिम तक बस भगवा लहरा रहा है. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी (BJP) ने क्लीन स्वीप लगा दी है. जबकि मुख्य विपक्षी दल सपा (SP) को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, उप्र के 17 नगर निगमों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं और इनमें सभी पर बीजेपी के उम्मीदवार महापौर चुने गए हैं. आयोग ने बताया कि बीजेपी को अयोध्या गोरखपुर, अलीगढ़, आगरा, कानपुर नगर, प्रयागराज, गाजियाबाद, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद और बनारस नगर निगमों में भी महापौर पद पर जीत मिली है. पिछली बार बीएसपी के पास 2 सीटें थीं. वो भी बीजेपी ने इस बार छीन ली है. सपा को एक भी सीट नहीं मिली इसके बावजूद उसके पास संतोष करने और मुस्कुराने की बड़ी वजह है. 


लाइव टीवी





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *