वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से लंदन के केनिंग्टन ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं। भारत का यह लगातार दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया को इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबला में हार मिली थी। आइए 2021-23 चक्र में दोनों टीमों के शीर्ष पांच बल्लेबाज और गेंदबाज के बारे में जानते हैं-

टॉप पांच बैटर

भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में कोई बल्लेबाज अब तक 900 से ज्यादा रन नहीं बना सका है। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 16 मैचों में सबसे ज्यादा 887 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए। वहीं, विराट कोहली 16 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 869 रन बनाकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *