विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र (2021-23) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। यह टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा फाइनल है और भारतीय टीम दोनों बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। पहले फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया और लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। भारत को टेस्ट की सबसे बेहतरीन टीम बनाने में विराट कोहली और रवि शास्त्री का योगदान सबसे ज्यादा है, जिन्होंने टीम की गेंदबाजी में सुधार कर टीम इंडिया को विदेशी जमीन में भी टेस्ट जीतने के काबिल बनाया। 

भारत को पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने में गेंदबाजों का योगदान काफी ज्यादा था और दूसरी बार भी भारतीय टीम की सफलता का श्रेय गेंदबाजों को ही जाता है, लेकिन बल्लेबाजों का योगदान भी कम नहीं है। भारत को दूसरी बार फाइनल में पहुंचाने में 14 शतकों का योगदान है। यहां हम इन्हीं 14 शतकों की कहानी बता रहे हैं। 

  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में भारत की हार के बाद टीम इंडिया के लिए पहला शतक लोकेश राहुल ने लगाया था। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर राहुल ने 129 रन की शानदार पारी खेली थी।  
  • इंग्लैंड के इसी दौरे पर रोहित शर्मा ने भारत के लिए अगला शतक लगाया था। उन्होंने द ओवल के मैदान पर 127 रन बनाए थे। 
  • इसके बाद कानपुर में श्रेयस अय्यर ने अपने पहले टेस्ट मैच में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रन बनाकर टीम को हार से बचाया था।
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी सीरीज में मयंक अग्रवाल ने 150 रन बनाए थे और भारत को मैच के साथ सीरीज में भी जीत दिलाई थी।
  • लोकेश राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे में सेंचुरियन के मैदान पर 123 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
  • भारत के लिए टेस्ट में अगला शतक ऋषभ पंत ने लगाया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में नाबाद 100 रन बनाए थे। 
  • रवींद्र जडेजा ने लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी की थी और श्रीलंका के खिलाफ मोहली में नाबाद 175 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
  • ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में भी शानदार बल्लेबाजी की थी और 146 रन बनाए थे। हालांकि, भारत यह मैच हार गया था।
  • रवींद्र जडेजा ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी। उन्होंने भी बर्मिंघम के मैदान में यह कारनामा किया था। हालांकि, उनका शतक भी बेकार गया था।
  • शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलने पर 110 रन की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी।
  • शुभमन के साथ पुजारा ने भी बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 102 रन बनाए थे और भारत की जीत में योगदान दिया था।
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम सीरीज में रोहित शर्मा ने नागपुर के मैदान में 120 रन की पारी खेल भारत को जीत दिलाई थी।
  • इसी सीरीज के आखिरी मैच में शुभमन गिल ने अहमदाबाद में 128 रन बनाए थे। हालांकि, यह मैच ड्रॉ हुआ था।
  • अहमदाबाद में हुए इसी मैच में विराट कोहली ने भी 186 रन बनाकर भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचाया था, लेकिन कंगारू टीम मैच बचाने में सफल हुई थी। हालांकि, यह सीरीज भारत ने जीत ली थी और लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली थी।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *