कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा गया है. इस एनिमेटेड वीडियो के कैप्शन में ‘मोहब्बत की ताकत’ लिखा हुआ है. वीडियो के अंदर पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच बातचीत दिखाई गई है.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाए गए संवाद को बॉलीवुड फिल्म मोहब्बतें में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बीच हुए संवाद जैसा तैयार किया गया है. 1.55 मिनट के इस एनिमेटेड वीडियो में राहुल गांधी पीएम मोदी से बात करते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में दोनों एक दूसरे से बात करते नजर आते हैं….

राहुल गांधी- इस देश की फिजाओं में आपने नफरत घोल दी है भैया. यहां की हवाएं भी आपसे डरती हैं.  यहां की हवाएं भी आपसे डरती हैं. इनको भी मालूम है कि आपको मोहब्बत पसंद नहीं है. आपके डर और नफरत का इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है कि सीबीआई और ईडी इन सबके जरिए आपने लोगों को डराकर रखा है भैया.

इस पर पीएम मोदी- ‘सत्ता चलाने के लिए दो ही चीजों की जरूरत होती है मिस्टर राहुल- डर और नफरत. मैं पावर में हूं क्योंकि लोग मुझसे डरते हैं. एक बात और जान लीजिए मिस्टर राहुल कि मोहब्बत और नफरत की जंग में जीत हमेशा नफरत की होती है.’ 

राहुल गांधी- ‘नो नो नो मिस्टर मोदी. ये आपकी गलतफहमी है कि नफरत में कोई ताकत होती है. मोहब्बत की ताकत तो आपने देखी ही नहीं. मोहब्बत वो ताकत है जो आपके डर और नफरत की इमारत की एक-एक ईंट हिला सकती है. मोहब्बत वो है भैया, जो भारत को जोड़ती है. मोहब्बत वो है जो दिलों को दिलों से मिलाती है. मोहब्बत वो है जो दूरियां मिटाती है. मोहब्बत वो है कि जब कोई एक हाथ बढ़ाए तो उसका साथ देने के लिए 100 हाथ आगे आ जाएं.’

पीएम नरेंद्र मोदी- ऐसी ताकत को मैं भी देखना चाहूंगा मिस्टर राहुल. 

राहुल गांधी- ‘कर्नाटक में दिखाया था ना, 2024 में फिर दिखाउंगा. आपकी नफरत की बाजार में सिर्फ मेरी मोहब्बत की दुकान का डंका बजेगा. मिस्टर मोदी.’ 

इस वीडियो के जारी होने के बाद कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि 2024 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे. हालांकि, पार्टी की तरफ से इसे लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. इधर, सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है.

 





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *