Red Corner Notice: इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस का सामना कर रहे एक शख्स को सऊदी अरब से सीबीआई भारत लाई है. सीबीआई और एनआईए के सहयोग से, इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस का सामना कर रहे एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को सऊदी अरब से वापस भारत लाया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है.

दरअसल, सीबीआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि सीबीआई के ग्लोबल ऑपरेशंस सेंटर ने इंटरपोल चैनल्स की मदद से मोहब्बत अली को भारत लाने में एनआईए के साथ समन्वय किया है. मोहब्बत अली के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी था. सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि उसे 17 अगस्त को सऊदी अरब से भारत लाया गया. एनआईए ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का आग्रह किया था.

यह भी बताया गया कि एनआईए के अनुरोध पर 13 सितंबर 2021 को इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए ने अली के खिलाफ सऊदी अरब के रियाद से भारत में सोने की तस्करी का षड़यंत्र रचने के लिए मामला दर्ज किया था. जानकारी के मुताबिक आरोपी मोहब्बत अली की सोना तस्करी से जुड़े मामले में तलाश थी. 

चौंकाने वाले बात यह है कि वह पिछले कई सालों से फ़रार था और  उसके खिलाफ नोटिस जारी था. बता दें कि इंटरपोल एक अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन है, जिसे इंटरपोल के नाम से भी जाना जाता है. यह एक ऐसा  अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो दुनिया भर में पुलिस सहयोग और अपराध नियंत्रण की सुविधा प्रदान करता है. (इनपुट-एजेंसी)



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *