पूर्वांचल की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव काफी चर्चा में हैं. यह चुनाव इस लिए भी खास होने जा रहा है कि यहां से 2022 में चुनाव जीत चुके दारा सिंह चौहान इस बार भाजपा से मैदान में हैं. वहीं सपा ने अपने पुराने नेता सुधाकर सिंह को प्राथमिकता दी है. लेकिन इन दोनो के बीच में जीत हार की अहम कड़ी जातीय गठजोड़ है. जो इस गोटी को सेट कर ले जाएगा बाजी उसी के पाले में जाएगी.सियासी जानकर कहते हैं कि सपा के सामने घोसी सीट बरकरार रखने की चुनौती है. इस सीट पर राजभर मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है. पिछली बार सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सपा के साथ थे, जबकि इस बार वह भाजपा के पाले में आ चुके हैं.

जाति पर टिकी उम्मीद

दारा सिंह चौहान की नोनिया जाति के भी मतदाता यहां निर्णायक भूमिका में माने जाते हैं.राजनीतिक दलों के चुनावी आंकड़ों की मानें तो उप चुनाव में 4,30,391 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 2,31,536 पुरूष और 1,98,825 महिला मतदाता हैं. क्षेत्र में करीब 90 हजार दलित मतदाता हैं. इनमें चमार, जाटव, धोबी, खटीक, पासी के मतदाता अधिक हैं. लगभग 95 हजार मुस्लिम मतदाता बताए जाते हैं इनमें से 50 हजार से अधिक अंसारी हैं.इसके अलावा पिछड़े वर्ग में 50 हजार राजभर, 45 हजार नोनिया चौहान, करीब 20 हजार मल्लाह निषाद, 40 हजार यादव, 5 हजार से अधिक कोइरी और करीब 5 हजार प्रजापति समाज के मतदाता हैं.

सवर्ण मतदाताओं की संख्या

अगड़ी जातियों में 15 हजार से अधिक क्षत्रिय, 20 हजार से अधिक भूमिहार, 8 हजार से ज्यादा ब्राह्मण और 30 हजार वैश्य मतदाता हैं.जानकर बताते हैं कि कांग्रेस और बसपा के मैदान में न होने से मुकाबला भाजपा और सपा के बीच में है.राजनीतिक जानकर कहते हैं कि सपा ने एक क्षत्रिय को मैदान में उतारा है. बेशक यह प्रत्याशी इस इलाके से दो बार विधायक भी रहे हैं, लेकिन यहां भाजपा के ओबीसी व सपा के सवर्ण प्रत्याशी के बीच का मुकाबला अलग कहानी कह रहा है.घोसी इलाके में कुछ लोग इतनी जल्दी चुनाव होने पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं.

स्थानीय लोगों की राय

मऊ स्थित नदवासराय के युवा व्यापारी रमेश चंद्र गुप्ता का कहना है कि अभी साल भर भी नहीं बीते इतनी जल्दी चुनाव होना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. अच्छा काम करने वाले को हम लोग दोबारा चुनेंगे. विजय राजभर को मौका देना चाहिए. वह काफी संघर्ष करने वाले व्यक्ति हैं. लेकिन अब जो भी है देखा जायेगा. मत बहुत सोच समझकर किया जाएगा.सब्जी का व्यापार करने वाले रामदेव सभी नेताओं से नाराज दिखे. उनका मानना है कि नेता को अपना फायदा दिखता है. अपना काम बना कर निकल जाते हैं. दोबारा इधर नहीं देखते. इसलिए अपने मत का प्रयोग बहुत सोच समझकर किया जाएगा.वहीं इसी इलाके के रामदीन ने बताया कि इस बार चुनाव राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. यहां पर योगी और मोदी के ही नाम पर वोट दिया जाता है.

नीने गुप्ता कहते हैं कि लोग दल बदलू नेताओं से काफी परेशान हैं. इस बार स्थानीय नेता चुनकर ऐसे लोगों को जवाब दिया जाएगा. जब कोई प्रत्याशी पांच साल के लिए चुना जाता है तो उसे उतनी देर तक तो ठहरना चाहिए. दुर्भाग्य है कि इतनी जल्दी उपचुनाव देखना पड़ रहा है.चौहान बस्ती के लोगों ने जातिगत समीकरण के आधार पर मतदान करने की बात कही है. लोगों का मानना है कि केंद्र और राज्य में जिसकी सरकार है, लोग उसी पार्टी के उम्मीदवार को ही चुनाव जिताएंगे.

क्या कहते हैं जानकार

वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक अमोदकांत मिश्रा कहते हैं कि यह उपचुनाव इंडिया और एनडीए की तो परीक्षा ले ही रहा है. इसके आलावा ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा के सपा का साथ छोड़ने व अब भाजपा के साथ आने से कितना फर्क पड़ेगा. उनकी भी साख का सवाल है.इसी आधार पर वह भाजपा के साथ गए हैं. लोकसभा से पहले घोसी का उपचुनाव कई संदेश देने जा रहा है. सपा का पीडीए कितना कामयाब होगा यह भी देखना होगा. जातीय गोल जो भी दल सेट कर ले गया. उसके सिर पर जीत का सेहरा सज सकता है. परिणाम चाहे जो भी मुकाबला बहुत ही कांटे का है.

(एजेंसी इनपुट-आईएएनएस)



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *