CBI News in Hindi: भ्रष्टाचार ने किस कदर समाज को खोखला कर दिया है, इसकी बानगी सोमवार को एक बार दिखाई दी, जब सीबीआई ने एक सफाई निरीक्षक के बैंक लॉकर पर छापा मारकर 1.6 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया. आरोप है कि निरीक्षक ने यह सोना अपने मातहतों से मिली रिश्वत से इकट्ठा किया था. एजेंसी ने मुख्य सफाई निरीक्षक समेत 2 लोगों को अरेस्ट कर लिया. 

करीब 2 किलो सोना बरामद

सीबीआई (CBI Action in Chandigarh) ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि उसने चंडीगढ़ के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक के लॉकर से 1.6 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है. उस निरीक्षक को रिश्‍वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई अधिकारी ने बताया, ‘मामले की जांच के दौरान तत्कालीन मुख्य स्वच्छता निरीक्षक चंद्र मोहन और उनकी पत्‍नी के नाम पर एसबीआई, चंडीगढ़ में रखे गए एक लॉकर के बारे में पता चला. जब उस लॉकर को खोला गया तो उसमें से 3100 ग्राम सोने समेत सोने के आभूषण मिले, जिनकी कीमत रु. 1.6 करोड़ रुपये है.’

सहकर्मी ने दी थी शिकायत

CBI के अनुसार मुख्य स्वच्छता निरीक्षक चंद्र मोहन के खिलाफ उसके ही सहकर्मी ने एजेंसी में शिकायत दी थी. सहकर्मी का कहना था कि वह विभाग में सेनेटरी इंस्पेक्टर के पद (अनुबंध के आधार) पर कार्यरत था आई थी लेकिन एक दुर्घटना के बाद ड्यूटी पर मौजूद न होने की वजह से उसे हटा दिया गया था. इसके बाद पद पर बहाली के लिए उससे पैसों की डिमांड की गई.

1 लाख रुपये की रिश्वत के साथ अरेस्ट

कंप्लेंट मिलने के बाद एजेंसी ने जाल बिछाया और रिश्वत (CBI Action in Chandigarh) के रूप में एक लाख रुपये लेते हुए चंद्र मोहन और एक अन्य स्वास्थ्य निरीक्षक को अरेस्ट कर लिया. 
दोनों आरोपितों के परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए. 

(एजेंसी आईएएनएस)



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *