भोपाल में सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिंग की गई।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मध्यप्रदेश के भोपाल में शनिवार को वायुसेना का एयर शो कामयाब रहा था। रविवार को बैरसिया के डूंगरिया गांव के डेम के पास एक खेत में सेना का हेलिकॉप्टर इमरजैंसी स्थिति में उतारना पड़ा। तकनीकी खामी की वजह से ऐसा करना पड़ा। हेलिकॉप्टर को इस तरह उतरता देख ग्रामीणों का मजमा भी लग गया। 

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह भोपाल के बैरसिया के डूंगरिया गांव के डेम के पास एक खेत में सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिंग हुई है। हेलिकॉप्टर में सेना के 6 जवान सवार थे। कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करना बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार हेलिकॉप्टर डैम के आसपास चक्कर लगा रहा था फिर खेत में उतरा। हेलीकॉप्टर देखने लगा ग्रामीणों का भी मजमा लग गया। सेना के जवानों ने उन्हें दूर रहने की हिदायत दी है। 

एक दिन पहले एयर शो

गौरतलब है कि वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर शनिवार को भोपाल के बड़े तालाब पर सबसे बड़ा एयर शो हुआ था। इसमें चिनूक, एमआई 17 ग्लोबमास्तर, तेजस, सारंग हेलिकॉप्टर और सूर्यकिरण दस्ते ने प्रस्तुति दी थी। संभावना जताई जा रही है कि रविवार को खेत में उतरा हेलिकॉप्टर उसी दल का हिस्सा हो सकता है।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *