Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress) ने तैयारियां तेज कर दी है. इस बीच राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पार्टी के प्लान का खुलासा किया है और बताया है कि चुनाव में कांग्रेस किन नेताओं को टिकट देगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दम पर सरकार बनाएंगे.

राजस्थान चुनाव में कांग्रेस पार्टी किसे देगी टिकट?

कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने सोमवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट देगी. जयपुर में संवाददाताओं से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि इस बार शुद्ध रूप से योग्यता के आधार पर टिकट वितरण होगा और उन्हीं लोगों को टिकट दिया जाएगा जो धरातल से जुड़े हैं और जिनकी जीतने की संभावना हैं.

कांग्रेस कब जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची

सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा, ‘पार्टी मुझे लगता है कि बहुत जल्द इस पर निर्णय लेगी.’ टिकट वितरण के मानदंड पर पूछे गए सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा, ‘हमें चुनाव जीतना है. मानदंड यह है कि जो उम्मीदवार जीताऊ हैं, उन्हें पार्टी टिकट देगी.’

टिकट नहीं मिलने वालों से सचिन पायलट की अपील

इसके साथ ही सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने टिकट नहीं मिलने वालों से खास अपील की. उन्होंने कहा कि जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा, वे उस उम्मीदवार का समर्थन करें जिन्हें पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा, ‘टिकट वितरण में नौजवान, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक सब लोगों को हम प्राथमिकता देंगे, लेकिन जीतने की संभावना की हम अनदेखी नहीं कर सकते.’

सचिन पायलट ने किया फिर सरकार बनाने का दावा

इसके साथ ही सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने एक बार फिर राजस्थान में सरकार बनाने का दावा किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की ताकत से फिर से सरकार बनाएगी. कार्यकर्ताओं को पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए पायलट ने कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता मजबूत रहेंगे तो हमें जीतने में कोई दिक्कत नहीं आएगी.’
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *