अभिनेत्री ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी फिल्म ‘फुकरे 3’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फ्रेंचाइजी फिल्म में भोली पंजाबन बनकर उन्होंने एक बार फिर दर्शकों पर जादू चलाया है। फिल्म ‘ओए लक्की! लक्की ओए’ से डेब्यू करने के बाद ऋचा ने कई अलग-अलग भूमिकाएं अदा की हैं। वह अनुराग कश्यप की ‘देव डी’ का हिस्सा भी बन सकती थीं। मगर, वह इस फिल्म को करने से चूक गईं। वह ऑडिशन में पास नहीं हो पाई थीं। इसकी वजह का खुलासा खुद ऋचा ने किया है। 



बता दें कि अनुराग कश्यप की ‘देवडी’ का ऑडिशन अगर ऋचा चड्ढा पास कर लेतीं तो वह इस फिल्म का हिस्सा होतीं, बाद में वह किरदार कल्कि कोचलिन के हिस्से आया। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने वासन बाला के निर्देशन में अपने रोल के लिए ऑडिशन दिया, जो ‘देव डी’ में असिस्टेंट डायरेक्टर थे। लेकिन ऑडिशन के दौरान वह कैमरे से आई कॉन्टैक्ट नहीं कर पाईं, इसलिए ऑडिशन में पास नहीं हो सकीं।


ऋचा ने आगे कहा कि फिल्म ‘देव डी’ में काम करने वाले लोगों ने भी उनके अभिनय की जमकर तारीफ की थी, लेकिन उन्हें भी यही लगा कि फिल्म में चंदा के रोल के लिए वह फिट नहीं बैठती हैं। अभिनेत्री ने कहा, ‘वासन बाला नहीं, बल्कि फिल्म की पूरी टीम से मिले फीडबैक ने मुझे पीछे हटने को मजबूर कर दिया। मैं थिएटर से आई थी, मैं कैमरे के सामने आई कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही थी। अगर शॉट इधर था तो मैं उधर देख रही थी।’

Aarya 3: ‘शेरनी के लौटने का वक्त हो गया है..’, सुष्मिता सेन ने ‘आर्या 3’ की रिलीज का फैंस को दिया हिंट


ऋचा चड्ढा का कहना है कि उन्होंने ऑडिशन में अच्छा परफॉर्म किया। हालांकि, उनका मानना है कि मुख्य वजह यह थी कि उन्हें यह भूमिका नहीं मिली, क्योंकि वह माही गिल से मिलती-जुलती भूमिका थी। बता दें कि माही गिल ने ‘देव डी’ में पारो का रोल अदा किया था। ऋचा ने कहा, ‘उन्होंने शायद मुझे इसलिए नहीं लिया, क्योंकि फिल्म में दूसरी लड़की माही गिल थीं और वे उससे बिल्कुल अलग दिखने वाली किसी लड़की को चाहते थे।’

Dono Fresh Faces: ‘दोनो’ में इन पांच उम्दा कलाकारों को भी मिला चमकने का मौका, जानिए इनकी पूरी जन्मकुंडली





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *