Kamalnath
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन करने कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को दिल्ली में हुई। इसमें विधायक, लगातार हारने वाले 66 विधानसभा क्षेत्रों के अलावा उन सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय हुआ, जहां एक ही नाम है। अगले 8 से 9 दिनों में पहली सूची के 140 से अधिक सीटों के प्रत्याशियों के नाम का एलान हो सकता है।

बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा कि आज सीईसी की बैठक हुई है। अभी कोई फैसला नहीं हुआ। यह फैसला छह-सात दिनों में हम करेंगे। लगभग 140 सीट पर चर्चा हुई। सबके सुझाव सुनकर फिर बैठक बुलाएंगे और फैसला करेंगे।

कांग्रेस पार्टी के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची 8-9 दिन बाद आएगी। दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 130-140 सीटों पर चर्चा हुई है। आने वाले कुछ दिनों में इनकी घोषणा हो सकती है, जबकि 40 से ज्यादा सीटों पर तीन लोगों के नाम होने के कारण इन पर कोई निर्णय नहीं हो सका है। समिति ने अगली बैठक में सिंगल नाम की सूची लेकर आने के निर्देश दिया। अगली बैठक में इन नामों पर चर्चा होगी।








Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *