Shafiqur Rahman Barq on Ayodhya Shri Ram Temple: यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के विवादित सांसद शफीकुर्रहमान बर्क जब-तब उल्टे बोल बोलकर राजनीतिक फिजाओं का पारा चढ़ाते रहते हैं. अब उन्होंने अयोध्या में चल रहे श्रीराम मंदिर निर्माण पर आपत्ति जताई है. बर्क ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण मुस्लिमों के साथ नाइंसाफी है. उन्होंने कहा कि तारीख इस ना इंसाफी को कभी भी माफ नही करेगी. 

‘पाकिस्तान से सिंध को क्यों नहीं ले सकते’

शफीकुर्रहमान बर्क का विवादित बयान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने कि ‘अगर हम 500 साल बाद राम जन्मभूमि की जमीन वापस ले सकते है, तो पाकिस्तान से सिंध को क्यों नहीं.’ सीएम योगी ने यह बयान लखनऊ में राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया था. 

‘तारीख इस नाइंसाफी को कभी माफ नहीं करेगी’

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने सीएम योगी के इस बयान पर भड़कते हुए कहा कि क्या सीएम योगी नजूमी ज्योतिषी है, जो ऊपर- नीचे की सारी बातें करते हैं. बर्क ने आगे कहा, ‘राम मंदिर को लेकर सीएम योगी जो चाहे कहें लेकिन बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर का निर्माण मुस्लिमों के साथ नाइंसाफी है. तारीख इस ना इंसाफी को कभी भी माफ नही करेगी.’

‘नफरत की पॉलिसी से टूट जाएगा मुल्क’

बर्क केवल इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि बाबरी मस्जिद के बाद अब मुस्लिमों की बाकी मस्जिद छीनी जा रही है. मस्जिदों को तोड़कर मंदिर बनाए जा रहे है. ये सब हालात देश के लिए ठीक नहीं है. बीजेपी की इस नफरत की पॉलिसी से
देश तरक्की नहीं कर सकता बल्कि मुल्क टूट जाएगा.

‘हम देश के बंटवारे के खिलाफ थे’

सपा सांसद ने सीएम योगी के देश के विभाजन को लेकर दिए गए बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, जिन्होंने देश का बंटवारा किया उन्होंने अपना अलग मुल्क बना लिया. हमें उनसे कोई भी सरोकार नहीं है. हम देश के बंटवारे के खिलाफ थे. बंटवारे के दौरान भी हम देश के साथ थे और आज भी अपने मुल्क के साथ हैं. मुसलमानों ने देश की आजादी के लिए बड़ी कुर्बानियां दी है और आज भी देश के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं.



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *