Chhattisgarh Congress Candidates List: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने पूरा दम झोंक दिया है. उम्मीदवारों का चयन हो या फिर चुनावी रणनीति, कांग्रेस का हर कदम चौंकाने वाला है. छत्तीसगढ़ की बात करें तो कांग्रेस का तेवर हर बार की तुलना में बिल्कुल अलग दिख रहा है. कांग्रेस की स्ट्रेटजी बदली हुई है. कहा यह भी जा रहा है कि कांग्रेस राज्य में भाजपा के गुजरात फार्मुले पर चुनावी बिसात बिछा रही है.

जिस तरह भाजपा ने गुजरात में बीते विधानसभा चुनाव में नए लोगों को मौका दिया था, कांग्रेस भी उसी तरह छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को मौका दे रही है. भाजपा ने गुजरात में पिछले विधानसभा चुनाव में 45 नए चेहरे मैदान में उतारे थे. भाजपा का यह फार्मूला कारगर भी साहित हुआ था और पार्टी को जीत हासिल हुई थी.

आज बुधवार को कांग्रेस ने जब उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की तो यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस पुराने ढर्रे को छोड़कर नई रणनीति पर काम कर रही है. कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इसमें गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस ने अपने 10 विधायकों को दरकिनार कर उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया है. वहीं, पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था जिसमें 8 सिटिंग विधायकों का नाम नहीं था. भाजपा ने भी ऐसी ही रणनीति गुजरात में अपनाई थी. बहरहाल चुनाव के नतीजे ही तय करेंगे कि कांग्रेस का यह फार्मूला छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की नैया पार लगा पाएगा या नहीं.

कांग्रेस ने इन उम्मीदवारों पर लगाया दांव

भरतपुर सोनहत- गुलाब सिंह कमरो
मनेंद्रगढ़- रमेश सिंह
प्रेमनगर- खेलसाय सिंह
भटगांव- पारसनाथ राजवाड़े
प्रतापपुर- राजकुमारी मरावी
रामानुंजगंज- अजय तिर्की
सामरी- विजय पैकरा
लुंड्रा- प्रीतमराम
जशपुर- विजय कुमार भगत
कुनकुरी-  यूडी मिंज
पत्थलगांव- रामपुकार सिंह
लैलूंगा- विद्यावती सिदार
रायगढ़-  प्रकाश नायक
सारंगढ़- उत्तरी जांगड़े
धरमजयगढ़- लालजीत राठिया
रामपुर- फूल सिंह राठिया
कटघोरा- पुरषोत्तम कंवर
पाली तानाखार- तुलेश्वरी सिदार
मरवाही- केके ध्रुव
कोटा- अटल श्रीवास्तव
लोरमी- थानेश्वर साहू
मुंगेली- संजीव बनर्जी
तखतपुर- रश्मि सिंह
बिल्हा- सियाराम कौशिक
बिलासपुर- शैलश पांडेय
बेलतरा- विजय केशरवानी
मस्तूरी- दिलीप लहरिया
अकलतरा- राघवेंद्र सिंह
जांजगीर- चांपा व्यास कश्यप
चंद्रपुर- रामकुमार यादव
जैजैपुर- बालेश्वर साहू
पामगढ़- शेषराज हरबंस
बसना- देवेंद्र बहादुर सिंह
खल्लारी- द्वारिकाधीश यादव
बिलाईगढ़- कविता प्राण लहर
बलौदाबाजार- शैलेश नितिन त्रिवेदी
भाटापारा- इंदर कुमार साव
धरसींवा- छाया वर्मा
रायपुर ग्रामीण- पंकज शर्मा
रायपुर पश्चिम- विकास उपाध्याय
रायपुर दक्षिण- महंत राम सुंदर दास
अभनपुर- धनेंद्र साहू
राजिम- अमितेश शुक्ला
​बिंद्रा नवागढ़- जनकलाल ध्रुव
कुरूद- तारिणी चंद्राकर
संजारी- बालोद संगीता सिन्हा
गुंडरदेही- कुंवर सिंह निषाद
दुर्ग शहर- अरुण वोर
भिलाई नगर- देवेंद्र यादव
वैशाली नगर- मुकेश चंद्राकर
अहिवारा- निर्मल कोसरे
बेमेतरा- आशीष छावड़ा
जगदलपुर- जतिन जायसवाल

इन विधायकों को नहीं मिला मौका

बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय
धरसीवां- अनिता शर्मा
रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा
जगदलपुर- रेखचंद जैन
मनेंद्रगढ़- विनय जायसवाल
प्रतापपुर- प्रेमसाय सिंह टेकाम
रामानुजगंज- बृहस्पति सिंह
सामरी- चिंतामणी महाराज
लैलूंगा- चक्रधर सिदार
पाली-तानाखार- मोहित केरकेट्टा

7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज होने के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. लिस्ट में 53 उम्मीदवारों के नाम हैं. छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती अन्य चार राज्यों – राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के साथ 3 दिसंबर को होगी. 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा और बाकी 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा.

(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *