Pakistan India Firing in Arnia sector of Jammu and Kashmir: पाकिस्तान ने लंबे अरसे बाद फिर भारत को छेड़ने की कोशिश की है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार रात जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में गोलीबारी की. यह सेक्टर इंटरनेशनल बाउंड्री के तहत आता है और वहां पर दोनों देशों के बीच कोई विवाद भी नहीं है. इसके बावजूद पाकिस्तान ने अचानक वहां पर फायरिंग की, जो अब भी जारी है. बीएसएफ जवान इस गोलीबारी का बखूबी जवाब दे रहे हैं. 

बिना उकसावे के फायरिंग

बीएसएफ ने बयान जारी करके बताया है कि पाकिस्तान रेंजर्स ने इंटरनेशल बाउंड्री के तहत आने वाले अरनिया सेक्टर में बिना उकसावे के फायरिंग की. यह जम्मू के आरएस पुरा एरिया में आता है, जहां पर सरहद की रखवाली बीएसएफ करती है. पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ की पोस्ट को निशाना बनाकर गुरुवार रात 8 बजे से फायरिंग शुरू की, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने भी अपनी बंदूकों का मुंह पाकिस्तानी रेंजर्स की पोस्ट की ओर खोल दिया. 



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *