इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेन स्टोक्स के विश्वकप में पहले शतक की बदौलत इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से हराकर 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीदें कायम रखी हैं। स्टोक्स ने 84 गेंद में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 108 रन की पारी खेली और इंग्लैंड को नौ विकेट पर 339 के योग पर पहुंचाया। इस विश्वकप में दूसरी बार इंग्लैंड ने तीन सौ से अधिक रन बनाए। इससे पहले उसने बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट पर 364 रन बनाए थे।

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बुधवार (आठ नवंबर) को बेन स्टोक्स ने क्रिस वोक्स (51) के साथ सातवें विकेट के लिए 81 गेंद में 129 रन की साझेदारी की। 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की पारी 37.2 ओवर में 179 रन पर सिमट गई।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *