03:52 PM, 14-Nov-2023

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं। इस बारे में पता करने के लिए आपको लाभार्थी सूची की लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा। 

03:20 PM, 14-Nov-2023

ऐसे कराएं भूलेखों का सत्यापन

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में भूलेखों के सत्यापन कराने की प्रक्रिया भी काफी आसान है। इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। भूलेखों का सत्यापन कराने के लिए आपको अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाना होगा। वहां जाकर आप योजना में अपना भू-सत्यापन करा सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भूलेखों का सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप इस काम को नहीं करते हैं। ऐसे में आपको 15वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

02:57 PM, 14-Nov-2023

सीएससी सेंटर जाकर भी करवा सकते हैं ई-केवाईसी

आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी करा सकते हैं। यहां आपको अपना आधार नंबर और जरूरी दस्तावेजों को साथ लेकर जाना होगा।

02:34 PM, 14-Nov-2023

ऐसे करवाएं योजना में अपनी ई-केवाईसी

अगर आपने अब तक योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है। ऐसे में आप इस काम को ऑनलाइन भी पूरा करा सकते हैं। ऑनलाइन ई-केवाईसी की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। 

  • इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in को अपने डिवाइस में ओपन करें। 
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको स्क्रीन में फार्मर कॉर्नर में ई-केवाईसी के विकल्प का चयन करना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस जगह आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। 
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • नेक्स्ट स्टेप पर ओटीपी को दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप आसानी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी पूरी करा सकते हैं।

02:11 PM, 14-Nov-2023

इन किसानों को नहीं मिलेगा 15वीं किस्त का लाभ

01:49 PM, 14-Nov-2023

बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जारी होंगे 15वीं किस्त के पैसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातिय गौरव दिवस) के अवसर पर 15वीं किस्त के पैसे जारी करेंगे। बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर, 1875 को खूंटी के उलिहातू में हुआ था। बिरसा मुंडा एक आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे।

01:12 PM, 14-Nov-2023

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी जानकारी

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल (ट्विटर) पर इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि “पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं क़िस्त, 15 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी द्वारा देश के पात्र किसानों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से की जाएगी हस्तांतरित…”

 

12:49 PM, 14-Nov-2023

PM Kisan Status Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे 15वीं किस्त जारी, किसानों को मिलेगा दिवाली का तोहफा

15 नवंबर को जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त

देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी, झारखंड से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी करेंगे। 14वीं किस्त मिलने के बाद से देशभर के करोड़ों किसान बेसब्री से 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। उनका यह इंतजार अब खत्म हो चुका है। 





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *