बांग्लादेश का चुनाव आयोग
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बांग्लादेश में सात जनवरी को आम चुनाव होंगे। बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी दी। बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा, देश में सात जनवरी को आम चुनाव होंगे। राष्ट्र के नाम संबोधन करते हुए तारीखों की घोषणा का सीधा प्रसारण किया गया।

बता दें बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच बांग्लादेश चुनाव आयोग ने घोषणा की। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और उसके सहयोगी दल गैर पार्टी अंतरिम सरकार को अनुमति देने के लिए पीएम शेख हसीना से इस्तीफे की मांग करते हुए परिवहन नाकाबंदी अभियान चला रहे हैं। 

सत्तारूढ़ अवामी लीग ने कहा, चुनाव प्रधानमंत्री हसीना के नेतृत्व में ही होंगे। 28 अक्तूबर से विपक्षी दल अपनी मांग को लेकर परिवहन नाकेबंदी कर रहे हैं। जिसके चलते पुलिस और कार्यकर्ताओं के साथ झड़पों की खबरें सामने आती रहती है। पिछले तीन हफ्तों में राजनीतिक हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, देशव्यापी कार्रवाई में बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर समेत करीब 8,000 विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *