09:50 AM, 15-Nov-2023

ई-केवाईसी कराना है जरूरी

अगर आपने अभी तक योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है। ऐसे में आप पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करके आसानी से अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं।

09:40 AM, 15-Nov-2023

PM kisan 15 Kist Kab Aayegi News Live: इतने किसानों को मिला था लाभ

  • बात अगर 14वीं किस्त की करें, तो उस वक्त लगभग 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को किस्त का लाभ मिला था।

09:30 AM, 15-Nov-2023

PM kisan status Live: कब आई थी 14वीं किस्त?

  • 15वीं किस्त से पहले किसानों को 14 किस्त का लाभ मिल चुका है। बीती 27 जुलाई को 14वीं किस्त जारी की गई थी।

09:20 AM, 15-Nov-2023

PM kisan 15 Kist Kab Aayegi News Live: पीएम मोदी जाएंगे खूंटी

  • 15वीं किस्त जारी करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के खूंटी जाएंगे, जहां से वे पात्र किसानों के खातों में 15वीं किस्त भेजेंगे।

09:10 AM, 15-Nov-2023

कितने बजे जारी होगी किस्त?

  • आज पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 11.30 बजे 15वीं किस्त जारी करेंगे। इस पैसे को डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जाएगा।

09:00 AM, 15-Nov-2023

  • आप पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स 011-23381092 या 011-23382401 पर भी संपर्क कर सकते हैं। यहां से आपको उचित मदद मिल सकती है।

08:50 AM, 15-Nov-2023

  • आप इस टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल करके भी मदद ले सकते हैं।

08:40 AM, 06-Dec-2023

PM kisan 15th Installment Status Live: ये हेल्पलाइन बड़े काम के:-

  • अगर आप पीएम किसान योजना से जुडे़ हैं और आपकी किस्त अटक जाती है या आपको कोई जानकारी लेनी है, तो आप योजना के इन हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।

08:30 AM, 15-Nov-2023

नंबर 3

वो किसान भी आज किस्त से वंचित रह सकते हैं, जिन्होंने अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक नहीं करवाया।

08:20 AM, 15-Nov-2023

नंबर 2

  • दूसरे उन किसानो की भी किस्त अटक सकती है, जिन्होंने भू-सत्यापन नहीं करवाया है। किस्त का लाभ लेने के लिए योजना से जुड़े सभी किसानों को ये काम करवाना अनिवार्य है।

08:10 AM, 15-Nov-2023

PM kisan status Live: किन किसानों की अटक सकती है किस्त?

नंबर 1

दरअसल, कई किसान ऐसे भी हैं, जो आज किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इनमें पहले वो किसान हैं जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई। सरकार की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया था कि किस्त का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है।

07:55 AM, 15-Nov-2023

15th Installment Release Date: आपको किस्त मिलेगी या नहीं, ऐसे चेक कर सकते हैं लाभार्थी सूची में अपना नाम:-

  • इसके लिए आपको पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है
  • अब यहां पर आपको ‘Know Your Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है और स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भी भरना है
  • ये सब दर्ज करने के बाद आपको गेट डिटेल का बटन नजर आएगा
  • इस पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने आपका स्टेटस आ जाएगा
  • इससे आप जान पाएंगे कि आपको किस्त का लाभ मिल पाएगा या नहीं।

07:44 AM, 15-Nov-2023

PM Kisan Yojana: इस बार देश के 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 15वीं किस्त का लाभ मिलेगा।

07:30 AM, 15-Nov-2023

PM kisan 15 Kist Kab Aayegi News Live: सुबह 11.30 बजे किस्त के पैसे जारी किए जाएंगे, जिन्हें डीबीटी के माध्यम से पात्र किसानों के बैंक खाते में भेजा जाएगा।

07:15 AM, 15-Nov-2023

PM kisan 15th Installment Status Live: किस्त जारी करने के लिए आज पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड के खूंटी जाएंगे, जिसकी जानकारी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साझा की।

 





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *