विराट कोहली और रोहित शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


विश्व कप के समापन के बाद आईसीसी ने पहली वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारत के खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ। टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज शीर्ष चार में शामिल हैं। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शीर्ष पर पहुंचने के करीब आ गए हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहले स्थान पर टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल और दूसरे पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम हैं। वहीं, तीसरे पर कोहली हैं।

कोहली ने विश्व कप में 765 रन बनाए थे। इससे उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ। वह अब शीर्ष पर काबिज शुभमन से सिर्फ 35 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं। गिल के 826 रेटिंग पॉइंट हैं। उन्हें बाबर आजम के ऊपर मामूली बढ़त मिली हुई है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के खाते में 824 रेटिंग पॉइंट हैं। कोहली के 791 और रोहित शर्मा के 769 रेटिंग पॉइंट हैं। कोहली ने विश्व कप में तीन शतक लगाए। उन्होंने वनडे में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। वहीं, रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में टीम के लिए 597 रन बनाए। शुभमन गिल ने 354 और बाबर आजम ने 320 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *