Delhi Pollution News In Hindi: दिल्ली वालों को दमघोंटू हवा से छुटकारा कब मिलेगा, वो साफ हवा में कब सांस ले पाएंगे. ये सवाल पिछले कई हफ्तों से लगातार बना हुआ है. हालांकि, बीच में दिवाली से पहले बारिश के दौरान हवा थोड़ी साफ हुई थी लेकिन अब फिर से कई इलाकों में एयर क्वलिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है. कई जगह दिल्ली में हवा स्तर गंभीर बना हुआ है. हालांकि, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भरोसा दिया है कि एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगले दो से तीन दिन में दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार होने की उम्मीद है. इसलिए दिल्ली सरकार ने ग्रैप-3 की पाबंदियों को जारी रखने का फैसला किया है.

दिल्ली में छाई एयर पॉल्यूशन की चादर

दिल्ली में बढ़े हुए एयर पॉल्यूशन का कहर जारी है. दिल्ली में प्रदूषण की चादर घनी हो गई है. कई जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है. लगातार पांचवें दिन दिल्ली NCR में AQI के आंकड़ों में बढ़त दर्ज की गई है. सफर ऐप के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का आज ओवरऑल AQI 388 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, नोएडा में भी हालत खराब है. नोएडा में AQI 363 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. इसके अलावा गुरुग्राम में आज AQI का आंकड़ा 321 है.

कई इलाकों में AQI 400 के पार

CPCB के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार है. आनंद विहार में AQI 411, वजीरपुर में AQI 443, आरके पुरम में AQI 422 और अलीपुर में AQI 432 रिकॉर्ड हुआ है. बता दें कि जीरों से 50 तक एक्‍यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है. वहीं, 51 से 100 तक AQI ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक AQI ‘मध्यम’, 201 से 300 तक AQI ‘खराब’; 301 से 400 तक AQI ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक AQI ‘गंभीर’ कैटेगरी में माना जाता है.

बढ़ते पॉल्यूशन ने बढ़ाई परेशानी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, गुरुवार शाम 6 बजे आनंद विहार में पीएम 2.5, 335 और पीएम 10, 246 था. इसके अलावा सीओ 82 पर पहुंच गया था. वहीं, एनओ2 68 पर था. ये संतोषजनक लेवल पर था. इसके अलावा बवाना स्टेशन ने पीएम 2.5, 373 और पीएम 10, 352 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड किए गए. वहीं, आया नगर में पीएम 2.5 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 325 पर था. पीएम 10 ‘खराब’ श्रेणी में 252 पर था.

इसके अलावा एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन ने द्वारका सेक्टर 8 में पीएम 10, 401 ‘गंभीर’ कैटेगरी में और पीएम 2.5, 362 ‘बहुत खराब’ रिकॉर्ड किया. वहीं, सीओ 106 और एनओ2 102 पर था. ये दोनों यहां ‘मध्यम’ स्तर पर थे. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टी3 पर AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था. यहां पीएम 2.5, 328 और पीएम 10, 190 ‘मध्यम स्तर’ पर दर्ज हुआ. यहां सीओ 70 ‘संतोषजनक’ स्तर पर था.

(इनपुट- ANI/भाषा)





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *