Ghaziabad police News: सोशल मीडिया पर वायरल होने का नशा आम होता जा रहा है. इसी नशे के चलते दो युवाओं को जेल जाना पड़ा है. भौकाल बनाने के चक्कर में कई युवा ऐसा काम करते हैं कि उनको पुलिस की रडार पर आना पड़ता है. एक अजीबोगरीब मामला गाजियाबाद से आया है, जहां थाने के अंदर रील बनाना दो लड़कों को भारी पड़ा. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों लड़कों पर एक्शन लिया. इसके साथ ही रील शूट करने वाले लड़के को भी सलाखों के पीछे जाना पड़ा. इस मामले में कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

नंदग्राम थाने का है मामला

मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाने का है. जहां थाने के अंदर दो युवकों ने रील बनाने की गुस्ताखी की. रील बनाने वाले युवकों की पहचान शोएब और आदिल सैफी के तौर पर की गई. वीडियो में लड़के कहते हैं कि ‘हर शख्स यहां झूठा है और इनका कोतवाली से रिश्ता पुराना मिलेगा और नादान है वो लड़के जो जाते हैं डेट पर, कचहरी में हमारा ठिकाना मिलेगा’. रील वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पर कार्रवाई की और वीडियो सूट करने वाले को भी पकड़ लिया.

महिला आरक्षी को भी रील बनाना पड़ा था भारी

हाल के दिनों में इस तरह के कई मामले देखने को मिले हैं. जब थाने और प्रतिबंधित क्षेत्रों में रील बनाते हुए लोगों को पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ा. इसके साथ वायरल होने की चाहत में कई लोग खतरे को भी मोल लेते हैं. हाल ही में एक खबर कासगंज से आई, जहां सहावर थाने में तैनात महिला आरक्षी ने रील बनाई. ड्यूटी पर तैनाट महिला आरक्षी को वर्दी में रील बनाना भारी पड़ा और एसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था. कई बार ऐसी खबरें भी आती हैं जब रील बनाने के चक्कर में लोग नदी में बह गए.



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *