Weather Forecast: दिसंबर की शुरुआत के साथ ही पहाड़ी इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है. कश्मीर घाटी में हुई बर्फबारी ने पहाड़ों की तस्वीर को बदल कर रख दिया है. बर्फ की सफेद चादर और पहाड़ों का बदला हुआ मौसम बता रहा है कि दिसंबर और ठंड दोनों ने ही देश में दस्तक दे दी है. मैदानी इलाकों में वैसे तो कई दिन से पारा नीचे जा रहा है. लेकिन अब इस ताज़ा बर्फबारी के बाद से ठंड पूरी तरह से देश में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रही है.

कश्मीर में भारी बर्फबारी

कश्मीर के अलग अलग इलाकों जैसे श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग, पुंछ और किश्तवाड़ में बर्फ की मोटी परत दिख रही है. पुंछ जिले को कश्मीर से जोड़ने वाली एतिहासिक मुगल रोड पर ताजा बर्फबारी के चलते मार्ग को अस्थाई रूप से यातायात के लिए बंद किया गया है. और बर्फबारी के दस्तक देते ही सैलानियों की भीड़ भी घाटी में बढ़ने लगी है. इसी साल के जनवरी में कश्मीर घाटी में पर्यटन विभाग ने नया रिकॉर्ड बनने के दावा किया था. और इस बार भी जैसे हालात नजर आ रहे हैं, वो ये बताते हैं कि कहीं एक और नया रिकॉर्ड ना बन जाए.

हिमाचल-उत्तराखंड में भी सफेद चादर

जम्मू कश्मीर के पड़ोसी राज्य हिमाचल में भी बर्फबारी हो रही है. रोहतांग के मशहूर अटल टनल के नार्थ और साउथ पोर्टल में बर्फबारी की शानदार तस्वीरें सामने आई हैं. गाड़ियां बता रही हैं. कि मनाली में बर्फबारी के बीच लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *