Congress In General Election: कांग्रेस की असम इकाई का अजीबोगरीब फरमान सामने आया है. यहां लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तो शुरू कर दी है लेकिन इसके साथ ही असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बिपुल गोगोई ने कहा कि अगर कोई शख्स कांग्रेस के टिकट पर असम में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता है तो उसे एक लाख रुपये शुल्क के साथ आवेदन करना होगा. इसके लिए बाकायदा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

क्या है पूरी अपडेट?

नोटिफिकेशन में कहा गया कि असम पीसीसी प्रमुख भूपेन कुमार बोरा के नाम का हवाला देते हुए कहा गया कि कांग्रेस के उन सभी सदस्यों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं जो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और 14 लोकसभा सीटों में से किसी एक से पार्टी का टिकट चाहते हैं. इसमें आगे कहा गया कि उम्मीदवारों को 11 से 19 दिसंबर के बीच अपने आवेदन जमा करने होंगे. लेकिन एक बात जो सबको हैरान कर रही है वो ये है कि आवेदन के साथ उम्मीदवारों से एक-एक लाख रुपये जमा करने के लिए कहा गया है.

एक लाख रुपये शुल्क तय

शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन में कहा कि प्रदेश इकाई सोमवार से एक लाख रुपये के शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार करना शुरू कर देगी. यह पैसा डिमांड ड्राफ्ट के जरिए जमा करना होगा. नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया कि कोई सीट घटक दल के लिए कांग्रेस छोड़ती है तो उस सीट के प्रत्याशी को पैसा वापस दिया जाएगा.

कांग्रेस की करारी हार

आपको बता दें कि नवंबर में पांच राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव हुए. 3 दिसंबर को चुनावी नतीजों की घोषणा हुई जिसमें कांग्रेस महज तेलंगाना में बहुमत के आंकड़े को छू पाई है. वहीं दो राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उसे बनी बनाई सरकार से हाथ धोना पड़ा. वहीं बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत कर इतिहास लिख दिया. अब सभी पार्टियां साल 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां कर रही हैं. इस दौरान कांग्रेस का यह फरमान बेहद चौंकाने वाला है.

(इनपुट: एजेंसी)



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *