Parliament Security Breach Case: संसद सुरक्षा चूक मामले में अपने 14 सांसदों के सस्पेंशन से विपक्षी बुरी तरह बिफरा हुआ है. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि जब तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में बयान नहीं देंगे, तब तक संसद को चलने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक होगी, जिसमें इस मुद्दे पर साझा रणनीति बनाई जाएगी. 

‘टीवी चैनल पर जा सकते हैं तो संसद में क्यों नहीं’ 

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश ने इस मुद्दे पर मीडिया से अपनी रणनीति साझा की. उन्होंने कहा, ‘जब तक गृहमंत्री संसद के दोनों सदनों में आकर सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर बयान नहीं देंगे, तब तक विपक्ष संसद को नहीं चलने देगा.’ जयराम रमेश ने कहा कि ये बहुत बड़ी घटना है. जब गृहमंत्री टीवी चैनल पर जाकर इस मसले पर बात कर सकते हैं तो संसद में क्यों नहीं.

‘संसद ठीक से चलने की उम्मीद’

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘सरकार नहीं चाहती कि इस पर बहस हो. हम इस पर बहस नहीं चाहते हैं, हम इस पर बयान चाहते हैं. विपक्ष चाहता है कि संसद ठीक से चले क्योंकि ये आखिरी सत्र है.’ उन्होंने कहा, ‘INDIA गठबंधन में शामिल पार्टियों की सोमवार को फिर बैठक होगी. अगर गृह मंत्री सोमवार को बयान देंगे तो हम उसे स्वीकार करेंगे. उम्मीद है कि 2-3 घंटे बहस होगी.’ 

‘देश की सुरक्षा की बात’

गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करते हुए  जयराम रमेश ने कहा, ‘गृह मंत्री कल टीवी चैनल में जाते हैं, इंटरव्यू में बड़ी बड़ी बातें करते हैं, वो ही बात संसद में रखने को तैयार नहीं है. सरकार की तरफ से कहा गया कि ये साधारण बात नहीं है, छोटी मोटी घटना है. आरोपियों के खिलाफ UAPA लगाया गया है. ये संसद की सुरक्षा की बात नहीं है, देश की सुरक्षा की बात है. जब तक गृह मंत्री संसद में नहीं आएंगे, बयान नहीं देंगे तब तक संसद का चलना मुश्किल रहेगा.’ 

’19 दिसंबर को गठबंधन की बैठक’

उन्होंने सवाल उठाया, ‘संसद सुरक्षा चूक मामले में विपक्ष के 14 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. आखिर उनकी क्या गलती थी. वे सिर्फ प्रताप सिम्हा की भूमिका को लेकर जावाब मांग रहे थे. लेकिन मनमानी करते हुए उन सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. यह सरकार की मनमानी को दिखाता है. इसे हर्गिज सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया, INDIA ALLIANCE की मीटिंग 19 दिसंबर को दिल्ली के होटल में होगी, जिसमें सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.’ 

‘पूरी घटना पर रुख साफ करें’

जयराम रमेश ने बताया कि संसद के शीत सत्र के संचालन में अभी 4 दिन और बचे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और INDIA गठबंधन के सभी नेता सदन ने राज्यसभा के सभापति को अपनी मांगों से अवगत करवा दिया है. हमारी मांग है कि गृह मंत्री सदन में आएं, पूरी घटना पर रुख साफ करें. विपक्ष के सवालों का जवाब दें. अगर वे ऐसा करने को राजी होते हैं तो संसद स्मूथ तरीके से चल सकेगी.





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *