Maharashtra News: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन के भीतर शीट शेयरिंग को  लेकर चर्चा पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि हमने प्रकाश आंबेडकर को निमंत्रण दिया. उनसे हमारी बात हो गई है. उनकी एक मीटिंग उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ होनी है. बता दें महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं जो उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद सबसे अधिक हैं.

पीएम मोदी पर साधा निशाना

राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘देखिए प्राइम मिनिस्टर ने इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत आज से नहीं की है जब वह शपथ लेते हैं तभी से उनका इलेक्शन कैंपेन शुरू जाता है. बाकी देश के कामों को वह अहमियत नहीं देते. शपथ लेने के बाद वह अगले चुनाव का प्रचार शुरू कर देते हैं.‘

केजरवील-एलजी खींचतान पर कही ये बात
इसके साथ ही राज्यसभा सांसद ने दिल्ली में केजरीवाल और एजली के बीच जारी खींचतान पर कहा, ‘वह तो चलता रहेगा मोदी सरकार किसी को काम नहीं करने देती. अगर दिल्ली में केजरीवाल जी को काम नहीं करने दिया जाता तो उसमें नई बात क्या है.



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *