चूरू में सत्ता का संग्राम।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


Satta Ka Sangram: अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ 31 मार्च को राजस्थान के चूरू में पहुंच चुका है। यहां का हालचाल लेकर हम आप तक लोकसभा क्षेत्र की असल तस्वीर सामने रखेंगे। यहां के मतदाताओं की उम्मीदें क्या हैं और प्रत्याशी किन मुद्दों को लेकर वोटरों के बीच जा रहे हैं।

देवेंद्र झाझड़िया को लेकर भाजपा नेता बोले कि भाजपा ने किसी का टिकट काटा नहीं, बस दूसरे लोगों को मौका दिया है। पार्टी ने हमें ऐसा शानदार प्रत्याशी दिया है, जो पैरालंपिक में तीन-तीन मेडल जीत चुके हैं। अर्जुन अवार्डी, पद्मश्री, पद्म विभूषण जैसे सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। हमारे यहां तो सीधी बात है, दल ने जिसको तय कर दिया पूरी पार्टी उसके साथ है।

आपको क्यों देना पड़ा राहुल कस्वां को टिकट?

कांग्रेस नेता जमील बोले कि राहुल कस्वां को भाजपा ने नकारा था, कांग्रेस ने उनको अपनाया है। कल तक हमारे भाजपा के मित्र जो उनकी तारीफ करते थे आज उनको उनमें कमियां नजर आ रही हैं। अब उनके दस साल के अनुभव का लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलने वाला है। आपको क्यों देना पड़ा राहुल कस्वां को टिकट? राहुल कस्वां पहले थोड़ी न हैं जिन्होंने दल बदल किया है। भाजपा में जाने वाले अन्य दलों के नेता क्या वहां जा कर साफ हो जाते हैं। भाजपा के पास वाशिंग मशीन है क्या? यही भाजपा वाले पहले उनके लिए कहते थे ईडी के चार्ज हैं, जांच होगी। वहां जाते ही अब सब साफ हो गए हैं।

हमें अफगानिस्तान जैसा माहौल नहीं चाहिए

सरतार खान ने बताया कि ये देश के लिए चुनाव है। हमारे को अफगानिस्तान जैसा माहौल नहीं चाहिए। हमें ऐसा राष्ट्र चाहिए जो एकजुट होकर चले और ऐसा मोदी जी के शासन में ही संभव है। मुसलमान भी आज भाजपा के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *