प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली में एमसीडी के कुल 52 सीएंडडी वेस्ट कलेक्शन सेंटर पर हरदिन 20 टन निर्माण विध्वंस मलबा फ्री में निपटान कर सकते हैं। इससे ज्यादा मलबा निपटान करने लिए एमसीडी से कॉन्ट्रैक्टर का नंबर ले सकते हैं। आपका मलबा सीधे नजदीकी रीसाइकिल सेंटर पर चला जाएगा। एमसीडी ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया शुरू की है।

ये प्रक्रिया देर से सही, लेकिन दुरुस्त शुरू हुई है। दिल्ली में लोगों के पास अपना सीएंडडी वेस्ट (घर का विध्वंसक मलबा) फेंकने को लेकर कठिनाई रहती है। ऐसे में मजबूरीवश लोग चोरी-चुपके आस-पास के खाली प्लॉट्स, सड़कों के किनारे ये मलबा डंप करते हैं। लेकिन लोगों की इस मजबूरी और लापरवाही के कारण उत्पन्न होने वाला धूल प्रदूषण सालों से सबको बीमार कर रहा है।

गूगल मैप लोकेशन के साथ सेंटर का पता

अब सीएंडडी वेस्ट को समुचित तरीके से निपटान करने के लिए एमसीडी ने पहले चरण में 12 जोन के अंदर 100 कलेक्शन सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। इनमें से 52 कलेक्शन सेंटर के पते गूगल मैप लोकेशन के साथ एमसीडी की वेबसाइट पर दिए गए हैं। यहां हरदिन 20 टन मलबा फ्री में निपटान कर सकते हैं। बाकी कलेक्शन सेंटर जल्द खुलने की उम्मीद है।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *