AK Antony : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के एंटनी ने मंगलवार ( 9 अप्रैल ) को बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि केरल की पत्तनमथिट्टा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहा उनका बेटा अनिल के. एंटनी चुनाव में नहीं जीतना चाहिए. एंटनी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके बेटे की पार्टी को हारना चाहिए और दक्षिण केरल निर्वाचन क्षेत्र में उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार एंटो एंटनी को जीतना चाहिए.

 

कांग्रेस मेरा धर्म है : AK Antony

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बच्चों के भाजपा में शामिल होने को भी ”गलत” है. एंटनी ने अपने बेटे की राजनीति के बारे में पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि ‘‘कांग्रेस मेरा धर्म है.’’ 

 

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ‘प्रधानमंत्री मोदी, BJP और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ लगातार लड़ रही है. मुख्यमंत्री के आरोपों पर जवाब मांगे जाने पर एंटनी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी लगातार मोदी, भाजपा और आरएसएस के खिलाफ लड़ रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि केरल के लोग मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के आरोपों को गंभीरता से लेंगे, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय मुद्दों पर कोई रुख नहीं अपना रही है.

 

 

बता दें, कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के एंटनी ने इससे पहले लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए इसे ”करो या मरो का चुनाव” करार दिया था, उन्होंने कहा था कि यह तय करेगा कि भारत की अवधारणा का अस्तित्व होना चाहिए या नहीं. 



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *