Delhi NCR Schools Receive Bomb Threat
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा के करीब 100 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, इन ईमेल में स्कूलों में बम रखे होने की बात है, स्कूलों में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। इन स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल जैसे कई हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं। 

धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद स्कूलों की छुट्टी कर दी गई, छात्रों को आनन-फानन घर भेज दिया गया। उधर, स्कूल पहुंचे अभिभावक भी बहुत परेशान दिखे। हालांकि पुलिस ने अभिभावकों से कहा है कि वो बिल्कुल न घबराएं।

बम थ्रेट के बाग सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई और मौके पर मौजूद है। स्कूलों की जांच की जा रही है, कई स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला है। स्कूलों में बम की खबर मिलने की सूचना पर गृह मंत्रालय की भी नजर बनाए है। साइबर टीम ने ई-मेल की आईपी एड्रेस का पता लगा लिया है। प्राथमिक जांच के मुताबिक, धमकी का मेल रूस से आया है।

उधर, दिल्ली के एलजी ने पुलिस कमिश्नर से बात की है, साथ ही दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम धमकियों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी। दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसरों में गहन तलाशी लेने, दोषियों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई चूक न हो। आइए आपको बता दें कि उस मेल में क्या लिखा है।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *