प्रियंका गांधी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कहा, ये वीरों की धरती है। ये पवित्र धरती है। देश में पिछले 10 साल से नरेंद्र मोदी की सरकार है। आज देश में बड़ी-बड़ी समस्याएं हैं। ये बात आपको समझनी होगी। बता दें कि कांग्रेस ने मुरैना से सत्यपाल नीटू सिकरवार को प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला बीजेपी के शिवमंगल सिंह तोमर से है।

प्रियंका गांधी ने कहा, 19 साल की उम्र में मैं अपने शहीद पिता के टुकड़े घर लाई। मैं नाराज थी इस देश से। मेरे दिल में ये भावना थी कि मैंने अपने पिता को भेजा। तुम्हारा काम था सुरक्षित रखना। मैंने अपने पिता को हिफाजत से तुम्हारे पास भेजा, लेकिन मुझे टुकड़े लौटा दिए। मैं समझती हूं, शहादत का क्या मतलब है।

‘नाराजगी उसी से होती है, जिससे प्रेम होता है’

आज मैं 52 साल की हूं, पहली बार मैंने मंच पर ये बात सार्वजनिक की है। वो नाराजगी थी, मैं समझी इस तरह की नाराजगी उसी से होती है, जिससे प्रेम होता है। मेरे देश के लिए मेरे दिल में कितना प्रेम है, मैं कैसे समझाऊं। मोदी जी मेरे पिता को देशद्रोही बोलते हैं। वे कहते हैं, मेरे पिता ने कोई कानून बदल दिया। उनकी मां से विरासत लेने के लिए। तो मेरे दिल…मोदी जी इस बात को समझ नहीं पाएंगे कि मेरे पिता को विरासत में धन दौलत नहीं मिली। मेरे पिता को विरासत में शहादत मिली।

इलेक्टॉरल बॉन्ड के नाम बीजेपी ने वसूली की

प्रियंका गांधी ने कहा, जिन लोगों पर मोदी जी ने छापा लगवाया था। उनसे उनकी पार्टी चंदा लेती है। फिर छापे बंद, फिर जिन पर केस डाले थे और जिन पर मुकदमे डाले थे, उनसे चंदा लेते हैं और मुकदमे ठंडे बस्ते में चले जाते हैं। आप चंदा ले रहे थे कि वसूली कर रहे थे। जैसे रस्ते के गुंडे होते हैं, आपकी दुकान पर आकर बोलते हैं हफ्ता दो। यही तो कर रहे थे ये लोग। ऐसा करके इन्होंने अपनी पार्टी को सबसे अमीर बना लिया।

गांधी ने कहा, आपको कोविड की वैक्सीन लगी थी। वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर किसका चेहरा था। मोदी जी का चेहरा था। आज क्या पता चल रहा है। उस वैक्सीन में कुछ और भी था। मतबल उस वैक्सीन से कुछ लोगों को दिल का दौरा पड़ सकता है, अचानक वो मर जाते हैं, आज पता चल रहा है। वो एक ही कंपनी थी। कंपनी कहती है कि कुछ लोगों को रिएक्शन हो सकता है। उस कंपनी से मोदी जी की पार्टी ने चंदा लिया।





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *