Bomb Threat To Ahmedabad Schools: गुजरात में दिल्ली जैसी घटना हुई है. दरअसल, दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के 6-7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद क्राइम ब्रांच और SOG की टीम जांच में जुट गई है. धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते ने स्कूलों की जांच की. सूत्रों के मुताबिक, रूसी सर्वर से धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भी रूसी सर्वर से आई थी. हालांकि, अभी तक किसी स्कूल में कोई बम या संदिग्ध चीज नहीं मिली है. पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर भी निगाह रखे हुए है.

दिल्ली के स्कूलों को भी मिली थी धमकी

इससे पहले 1 मई को दिल्ली के 100 से ज्यादा स्कूलों को धमकी मिली थी. ई-मेल से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. SAWARIM S नाम से धमकी वाला ई-मेल भेजा गया था. mail.ru रशिया वेबमेल सर्विस से ई-मेल भेजा गया था. हालांकि, जांच के दौरान स्कूलों में विस्फोटक नहीं मिला था. कई जांच एजेंसियों ने स्कूलों की जांच थी.



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *