Female Wrestler Sexual Harassment Case: महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है. दिल्ली पुलिस की चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज उनके खिलाफ आरोप तय कर दिए. उन पर धारा 354 और 354ए के तहत चार्ज फ्रेम किए गए हैं. अगर उन पर आरोप साबित हो गए तो उन्हें लंबे वक्त तक जेल में बिताना पड़ सकता है. बृजभूषण शरण सिंह फिलहाल यूपी की गौंडा लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं. हालांकि विवादों में घिरने की वजह से पार्टी ने इस बार उनके बजाय उनके बेटे को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. 

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत- कोर्ट

चार्जशीट पर फैसला देते हुए कोर्ट ने कहा, ‘बृज भूषण के खिलाफ प्रत्येक पीड़ित के संबंध में धारा 354 और 354ए के तहत आरोप तय किए गए हैं. उनके खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सामग्री मिली है.’ बृजभूषण पर 5 महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण का आरोप है. कोर्ट ने छठी महिला पहलवान की ओर से शिकायत वापस लेने के बाद बृजभूषण के खिलाफ मामला बंद कर दिया. 



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *