एक साथ एक मंच पर दिखेंगे एक-दूसरे के धुर विरोधी नेता।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सियासत के मंच पर एक दूसरे को जमकर कोसने वाले नेता एक साथ नजर आएं तो कैसा नजारा होगा। राजस्थान विधानसभा में ऐसा ही होगा। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल इस बार विधानसभा की नियम समिति में शामिल किए गए हैं। यानी एक दूसरे के कट्टर विरोधी नेता भी अब आमने-सामने बैठकर चर्चा करेंगे। इनके अलावा विधायक रविंद्र भाटी और धारीवाल भी साथ नजर आएंगे।

विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने विधानसभा की 15 अलग-अलग कमेटियों में विधायकों को सभापति और मेंबर बनाने की मंजूरी दी है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा नियम समिति की है, जिसमें वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और हनुमान बेनीवाल शामिल किए गए हैं।

इनमें बेनीवाल को राजे की सियासी अदावत किसी से छुपी नहीं है। इसी तरह अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की कड़वाहट तो सियासी बाड़ाबंदी तक पहुंच गई थी।

नियम समिति में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल को मेंबर बनाया है। विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी इस समिति के सभापति हैं। नियम समिति में इन नेताओं के अलावा कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा, बीजेपी विधायक प्रताप लाल भील और दीप्ति माहेश्वरी भी मेंबर हैं।

रविंद्र भाटी, धारीवाल और विश्वराज मेवाड़ अधीनस्थ विधान समिति में मेंबर 

बाड़मेर सीट से निर्दलीय लोकसभा उम्मीदवार रविंद्र भाटी को विधानसभा की अधीनस्थ विधान समिति का मेंबर बनाया है। अनिता भदेल अधीनस्थ विधान संबंधी समिति की सभापति बनाई गई हैं। समिति  में पूर्व मंत्री और कोटा उत्तर से कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल, कांग्रेस विधायक अशोक चांदना, रोहित बोहरा, प्रशांत शर्मा, बीजेपी विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, कैलाश चन्द वर्मा, कालूराम, उदयलाल डांगी, निर्दलीय रविन्द्र सिंह भाटी को सदस्य बनाया है।

विवादित बयानों के लिए चर्चित बालमुंकुंदाचार्य सदाचार कमेटी में मेंबर, हरीश चौधरी इसके सभापति 

विधानसभा की सदाचार कमेटी में कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को सभापति बनाया है। विवादित बयानों के लिए चर्चित हवामहल से भाजपा विधायक बालमुंदाचार्य को सदाचार कमेटी का मेंबर बनाया गया है। सदाचार समिति में विधायक कल्पना देवी, सुरेश मोदी, हंसराज पटेल, जयदीप बिहाणी, उमेश मीणा, भगवाना राम सैनी और अभिमन्यु पूनिया को मेंबर बनाया है। 

इनके अलावा स्थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं संबंधी समिति, विशेषाधिकार समिति, याचिका समिति, सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति, प्रश्न और संदर्भ समिति, पर्यावरण संबंधी समिति, पुस्तकालय समिति सभापति : सुरेंद्र सिंह राठौड़, महिलाओं, बालकों के कल्याण संबंधी समिति सभापति, पिछडे़ वर्ग के कल्याण संबंधी समिति, अनुसूचित जाति कल्याण समिति, अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति, अल्पसंख्यकों के कल्याण संबंधी समिति का भी गठन किया गया है।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *