राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
– फोटो : IPL

विस्तार


आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। बुधवार को दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच क्वालिफायर-1 मैच खेला गया था, जिसमें श्रेयस अय्यर की टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की।

आईपीएल में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें बेंगलुरु ने 15 और राजस्थान ने 13 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं जबकि एक मैच रद्द हो गया था। आरसीबी के खिलाफ राजस्थान का उच्चतम स्कोर 217 और न्यूनतम स्कोर 41 रन रहा है। वहीं, राजस्थान के खिलाफ आरसीबी का उच्चतम स्कोर 200 और न्यूनतम स्कोर 62 रन रहा है। 

दोनों टीमों के रिकॉर्ड

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक आरसीबी और राजस्थान के बीच अब तक सिर्फ दो बार भिड़ंत हुई है। इनमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की है। इस टूर्नामेंट में कई मैच बारिश में धुल चुके हैं। ऐसे में दर्शकों को आशंका है कि कहीं यह मुकाबला भी बारिश की भेंट ना चढ़ जाए। आइये जानते हैं…

कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 22 मई को अहमदाबाद का तापमान दिन में 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। वहीं, शाम को इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है। AccuWeather.com के मुताबिक, इस मैच में बारिश की कोई आशंका नहीं है। अहमदाबाद का मौसम बुधवार को साफ रहने वाला है। ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा।

दोनों टीमों की संभावित-प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल [इम्पैक्ट सब: नांद्रे बर्गर]

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज [इम्पैक्ट सब: स्वप्निल सिंह]



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *