IMS BHU
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आईएमएस बीएचयू में कोवैक्सीन पर हुए शोध पर उठे सवाल के साथ उसमें कई नई अहम चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। इसी मामले में एक नई बात सामने ये आई है कि आईएमएस के जीरियाट्रिक विभाग के अध्यक्ष प्रो. शंखशुभ्र चक्रवर्ती और फार्माकोलॉजी विभाग की डॉ. उपिंदर कौर दोनों पति-पत्नी हैं। दोनों ने एक दो नहीं बल्कि कोरोना और कोविड वैक्सीन पर पिछले पांच साल में नौ रिसर्च पेपर का प्रकाशन कराया है। जबकि पांच महीने में चार रिसर्च पेपर पब्लिश करा लिए।

2020 में जब कोरोना ने भारत में दस्तक दी, उसके कुछ महीने बाद ही कोरोना वैक्सीन पर प्रो. एसएस चक्रवर्ती ने अपना आधा अधूरा शोध उसी साल जून और सितंबर में पब्लिश करा लिया। जबकि साल 2021 में जुलाई, अगस्त, सितंबर और नवंबर में भी रिसर्च पेपर पब्लिश कराए। यानी पब्लिकेशन की संख्या बढ़ाने के लिए उन्होंने पांच महीने में लगातार चार पेपर पब्लिश करा लिए। इसके साथ ही जुलाई 2022, जनवरी 2023 और जनवरी 2024 में भी जो पेपर प्रकाशित हुए हैं, उसमें प्रो. चक्रवर्ती और डॉ. कौर दोनों के नाम शामिल हैं।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *