Weather Forecast: मौसम के सितम के आगे मैदान और पहाड़ दोनों सुलग रहे हैं… पहाड़ की जिन वादियों से ठंडी हवाएं बहती थी वहां भी लोगों को लू के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है… मैदानों में तो धरती ज्वालामुखी में तब्दील हो चुकी है और बात जिंदगी पर आन पड़ी है. मई में मौसम के मिजाज ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है… आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं और शरीर से पसीनों की बाढ़ बह रही है. सड़कों पर काफी कम संख्या में लोग नजर आ रहे हैं जो मजबूरन घर से बाहर निकल रहे हैं वो छाते और साफे की मदद से गर्मी को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सूर्य देव की तपिश इतनी ज्यादा है कि जगह जगह पर लोग शीतल पेय पदार्थों की मदद ले रहे हैं

इस गर्मी में लोग क्या कर रहे हैं..आइए जानते हैं. तपती धूप से निपटने का जुगाड़ यूपी के आगरा, जहां नगर निगम ने अनोखी पहल की है. चौराहे पर ग्रीन नेट लगवाई गई है ताकि रेड सिग्नल पर खड़े लोगों को राहत मिल सके. तो वहीं एमपी के सागर में नगर निगम एक कदम आगे नजर आया…  लोगों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए पानी के फव्वारे छोड़े गए, जिस मशीन को पॉल्यूशन कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है वो फिलहाल सागर में लोगों को कृत्रिम बारिश का मजा दे रही है  

प्रचंड गर्मी से बेजुबान भी परेशान

इंसान क्या इस प्रचंड गर्मी से बेजुबान भी परेशान है… मध्य प्रदेश के इंदौर में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए कूलर और पंखे लगाए गए हैं… चिलमिलाती धूप के कहर को कम करने के लिए हरे नेट लगाए गए हैं. इंदौर जहां ट्रांसफार्मर को कूलर और पंखे की मदद से ठंडा किया जा रहा है… दरअसल ट्रांसफार्मर का सामान्य तापमान 65 डिग्री के आसपास रहता है लेकिन मौसम की ऐसी मार पड़ी की ट्रांसफार्मर भी 75 से 80 डिग्री तक गर्म हो गए, इस ओवर हीटिंग से निजात पाने के लिए बिजली विभाग ने ये कदम उठाया है

पानी का संकट गहरा गया

हीटवेव से एक तरफ गर्मी बढ़ गई है तो दूसरी तरफ पानी का संकट गहरा गया है… जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में, जहां लोग घरों से कई मील दूर से पानी लाने को मजबूर हैं लेकिन मुश्किल ये है कि वहां भी पानी के स्रोत सूख चुके हैं औऱ बूंद-बूंद पानी के लिए लंबी लंबी कतार लगी हुई है

मौसम की मार व्यापार पर भी

जम्मू-कश्मीर में मौसम की ये मार व्यापार पर भी पड़ी है… घाटी में सेब के साथ साथ स्ट्रॉबेरी औऱ चेरी की खेती भी काफी होती है.. स्ट्रॉबेरी औऱ चेरी के लहराती डालियों को देख जो किसान हफ्ते भर पहले मुस्करा रहे थे अब मौसम ने उनकी चिंताएं बढ़ा दी हैं. पिछली बार के मुकाबले इस बार प्रोडक्शन कम हुआ मौसम बदलने की वजह से इस बार काफी नुकसान हो गया… जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हो… स्ट्रॉबेरी में सब्सिड़ी दें जैसे बाकियों में देते हैं.

साइक्लोन रेमल दस्तक दे रहा

एक तरफ धरती पर सूरज का प्रकोप है तो दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन रेमल दस्तक दे रहा है.. चक्रवात की वजह से भारत और बांग्लादेश के तटीय इलाको में भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती है, स्थानीय लोगों और मछुआरों को चेतावनी दे दी गई है और साथ ही इंडियन कोस्ट गार्ड भी अलर्ट मोड में है

मौसम विभाग ने  दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है…आज से ही नौतपा शुरू हो गया है जो 2 जून तक रहेगा इस दौरान देश के कुछ हिस्सों में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है…  वहीं गुजरात के अहमदाबाद में हीट स्ट्रोक से दो लोगों की मौत हो गई और 61 लोग हीट स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं.



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *