Gujarat fire: गुजरात के राजकोट में टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में लगी आग ने कई परिवारों के चिराग बुझा दिए. आग की चपेट में आकर अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मारे जाने वालों में ज्यादातर छात्र या बच्चे हैं. मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए मौके पर कई दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रशासन को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दिए निर्देश

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने नगर निगम और प्रशासन को आग की घटना में तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए हैं. भूपेन्द्र पटेल ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्यों के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है’.

क्या कहा फायर स्टेशन अधिकारी ने

गुजरात में राजकोट के टीआरपी गेम जोन में आग लगने की घटना पर फायर स्टेशन अधिकारी आरए जोबन ने कहा कि हम सटीक संख्या के बारे में कुछ नहीं कह सकते… हम दोनों तरफ से शव नीचे ला रहे हैं… तलाशी और बचाव अभियान जारी है.





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *