टी20 विश्व कप 2024
– फोटो : PTI

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



आगामी टी20 विश्व कप को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा टी20 विश्व कप है और इसमें 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और उसकी अगुआई जोस बटलर करेंगे। वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। इस दौरान कुल नौ स्थानों पर 55 मैच खेले जाएंगे। इनमें अमेरिका के तीन मैदानों और वेस्टइंडीज के छह मैदानों को मेजबानी के लिए चुना गया है। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। इसके बाद टीम नौ जून को पाकिस्तान और 12 जून को अमेरिका के खिलाफ मैच खेलेगी।

ये तीनों मुकाबले न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं, 15 जून को टीम इंडिया कनाडा के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरेगी। वहीं, 2007 में टीम इंडिया ने पिछली बार टी20 विश्व कप जीता था और 2014 में फाइनल में पहुंची थी। इन दोनों अवसरों पर महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान रहे थे। भारत ने किसी टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा मैच धोनी की ही कप्तानी में जीते हैं। क्या रोहित की कप्तानी में यह रिकॉर्ड टूट पाएगा? आइए जानते हैं…



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *