LAC पर तनातनी के बीच चीन ने अपने सबसे एडवांस्ड J-20 स्टील्थ लड़ाकू विमानों को बॉर्डर के करीब तैनात किया है. खबर है कि पूर्वी क्षेत्र में तिब्बत के एक एयरफील्ड पर चीन के जेट देखे गए हैं. यह खबर ऐसे समय में आई जब वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पांच साल से भारत और चीन की सेनाओं आमने सामने हैं. कॉमर्शियल सैटेलाइट से मिली तस्वीरों से पता चला है कि पीएलए-एयरफोर्स ने छह जे-20 फाइटर्स शिगात्से ड्यूल-यूज एयरपोर्ट पर तैनात किए हैं. खास बात यह है कि एलएसी से यह जगह महज 155 किमी की दूरी पर है. 

सैटलाइट तस्वीरों में कई जे-10 जेट और एक KJ-500 AEWC एयरक्राफ्ट भी दिखाई दे रहा है. ऐसी खुफिया जानकारियां इकट्ठा करने वाले प्लेटफॉर्म ‘ऑल सोर्स एनालिसिस’ ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘एक ही दिन ली गई कई सैटलाइट तस्वीरों से संकेत मिलता है कि ये प्लेन (जे-20) 27 मई को हवाई अड्डे पर पहुंचे. इससे पहले ग्राउंड क्रू और सपोर्ट उपकरण वाई-20 परिवहन विमान से लाए गए थे. 



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *