फिल्म ‘हमारे बारह’ ने अपनी कथावस्तु के चलते हाल के दिनों में काफी हलचल मचाई है। एक मुस्लिम परिवार में परिवार नियोजन की वकालत करती नई पीढ़ी की कहानी पर बनी इस फिल्म को लेकर इसके कलाकारों व निर्माताओं को लगातार धमकियां मिलती रही हैं। पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद इसकी टीम को महाराष्ट्र पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की। इसका आभार जताने के लिए फिल्म के मुख्य कलाकार अन्नू कपूर और फिल्म के निर्माताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलकर उनके प्रति आभार जताया है।

 




अपनी घोषणा के बाद से ही अन्नू कपूर, राहुल बग्गा, परितोष त्रिपाठी, मनोज जोशी आदि अभिनीत फिल्म ‘हमारे बारह’ कट्टरपंथियों के निशाने पर रही है। फिल्म के निर्माताओं बीरेंद्र भगत और संजय नागपाल ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि बम की धमकी के कारण उनकी उड़ान अचानक रोक दी गई। आरोप है कि यह घटना उनकी फिल्म “हमारे बारह” के टीजर रिलीज़ के बाद से प्राप्त धमकियों के बाद हुई।


बीरेंद्र भगत ने कहा, “हम अपनी फिल्म के लिए दिल्ली-मुंबई के रास्ते पर थे, जब बम की धमकी के कारण हमारी उड़ान को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।” अधिकारी वर्तमान में इन घटनाओं की जांच कर रहे हैं। अन्नू कपूर, अश्विनी कालसेकर, मनोज जोशी, अभिमन्यु सिंह, पार्थ समथान, राहुल बग्गा, परितोष त्रिपाठी, अदिति भटपहरी अभिनीत ये फिल्म लगातार चर्चा में है। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में अपनी फिल्म का कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने का भी दावा किया था। ‘अमर उजाला’ की तफ्तीश में पता चला कि ये फिल्म वहां फिल्म बाजार में दिखाई गई थी।

Fake News: कान फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई ‘हमारे बारह’?, जानिए निर्माताओं के दावों की असली सच्चाई


फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता अन्नू कपूर कहते हैं, “मैंने इस फिल्म मे जिस परिवार के मुखिया का किरदार किया है, उस परिवार के बच्चे ही बरसों से जारी रवायतों के खिलाफ बगावत पर उतर आते हैं। इस फिल्म का विषय आज के समाज का आईना है और इसका विरोध करने वालों से मेरा अनुरोध कि पहले वह इस फिल्म को देखें और फिर इसके बारे में अपनी बात रखें।”




Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *