Delhi Weather Forecast: दिल्ली में गर्मी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार की गर्मी ज्यादा परेशान करने वाली है. इस बार 1 मई से लेकर 10 जून तक 32 दिन ऐसे रहे हैं, जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है. यह पिछले 14 साल में सबसे ज्यादा दिनों तक पड़ी तेज गर्मी है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी भयंकर गर्मी से निजात मिलने वाली नहीं है. अगले सात दिनों तक मौसम का पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान है. ऐसे में लोगों का पसीना अभी और निकलेगा.  

दिल्ली में 28 दिनों तक 40 से ऊपर रहा पारा

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक वर्ष 2022 में लगातार 27 दिनों तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा था. वहीं अगले साल यानी कि 2023 में इनकी संख्या केवल 10 थी. इस लिहाज से दिल्ली में पड़ रही गर्मी वाकई परेशान करने वाली है. इन 28 दिनों में दिल्ली में नरेला, नजफगढ़, पीतमपुरा, मुंगेशपुर और जाफरपुर जैसे कई इलाके तो ऐसे रहे, जहां पर अधिकतम पारा लगातार 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहा. शहर में 28 और 29 मई को तो नया ही रिकॉर्ड बन गया. इन दो दिनों में तापमान 45 डिग्री को भी पार कर गया. सफदरजंग में 29 मई को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

इन तीन वजहों से गर्मी से तप रही दिल्ली

IMD के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2013 के बाद यह पहली बार है, जब दिल्ली इतनी तेज गर्मी से तप रही है. उस साल 31 दिनों तक दिल्ली का अधिकतम पारा 40 डिग्री से ऊपर बना रहा था. एक्सपर्टों का कहना है कि गर्मी के दिनों में हो रही बढ़ोतरी की तीन बड़ी वजहें हैं. इनमें सबसे बड़ी वजह बारिश का कम होना है. 

इस साल की बात करें तो 11 मई को हल्की बारिश हुई. हालांकि वह बारिश भी महज 0.4 मिमी ही थी. इसके साथ ही इस साल मई का महीना 99% बारिश की कमी के साथ खत्म हो गया. बारिश न होने की वजह से जमीन में नमी तेजी से खत्म हो रही है, जिसके चलते सतह लगातार भभक रही है. राजस्थान- हरियाणा की ओर से आने वाली गर्म और शुष्क हवाएं तापमान को बढ़ाने वाली तीसरी बड़ी वजह रही हैं. 

अगले 7 दिन कैसा रहने वाला है मौसम?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अमूमन हर साल मई में रुक-रुककर हल्की- फुल्की बरसात हो जाती रही है, जिससे मौसम कूल हो जाता था. हालांकि इस बार ऐसा नहीं हो पाया. जिसके चलते दिल्ली के लोगों को 28 दिनों तक 40 डिग्री से ऊपर का तापमान झेलना पड़ा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 7 दिनों में किसी तरह के पश्चिम विक्षोभ की उम्मीद नहीं है. ऐसे में गर्मी का प्रकोप यूं ही बना रहेगा और लोगों के पसीने छुड़ाती रहेगी. 



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *