Jammu Terrorist Attack News Update: जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने रविवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गयी है वहीं 33 अन्य घायल हैं. बस में सवार ज्यादातर तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के रहने वाले थे. इस हमले को पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने अंजाम दिया.  9 लोगों की मौत के गुनहगार का नापाक चेहरा सामने आया है. रियासी को दहलाने वाले आतंकवादी की पहचान अबू हमजा के रूप में हुई है. हमजा पाकिस्तानी आर्मी का पूर्व सैनिक है. जो फिलहाल आतंकवादी संगठनों में काम कर रहा है.

रियासी में क्या हुआ था?

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों ने जिस बस को निशाना बनाया था. उसमें सभी तीर्थयात्री थे. अचानक हुई फायरिंग से ड्राइवर ने बस पर से अपना कंट्रोल खो दिया और खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. अब ड्रोन की मदद से आतंकियों की तलाश जारी है. सेना अब वहां के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. आर्मी का कहना है कि वो देश के दुश्मनों को जल्द ढूंढ निकालकर उनको उनके असल अंजाम तक पहुंचा देंगे.

ये भी पढ़ें- Narendra Modi New Cabinet: मोदी ने फिर चौंकाया, किस वजह से कैबिनेट में हुई इन नेताओं की सरप्राइज एंट्री



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *