अतुल माहेश्वरी छात्रवृति
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अतुल माहेश्वरी छात्रवृति-2023 सम्मान समारोह कार्यक्रम दिनांक 12-13 जून, 2024 को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। लोकसभा चुनावों के कारण इस वर्ष के सम्मान समारोह में थोड़ा विलंब हुआ है। कार्यक्रम में छह राज्यों/केंद्रशासित प्रदेश के 44 होनहार विजेताओं को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष गृहमंत्री, भारत सरकार अमित शाह द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया था। समारोह के दौरान नवीं-दसवीं में पढ़ने वाले 22 विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपये और 11वीं-12वीं में अध्ययनरत 22 छात्र-छात्राओं को 75-75 हजार रुपये की एकमुश्त छात्रवृत्ति अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जाएगी।

अमर उजाला फाउंडेशन की प्रतिष्ठित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के तहत हर वर्ष आर्थिक रूप से कमजोर, प्रतिभा के धनी विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। पिछले वर्ष भी दो लाख रुपये से कम की पारिवारिक आय वाले विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था, जिनमें से अधिकतर के अभिभावक मजदूर या भूमिहीन किसान, 2-3 बीघे की छोटी जोत वाले किसान, छोटी फैक्टरियों या दुकानों में काम करने वाले अल्पवेतन भोगी हैं।

छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थियों की सूची में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू और कश्मीर के छात्र/छात्राएं शामिल हैं। इन सभी विद्यार्थियों का 12 जून, 2024 को सेक्टर-59, नोएडा स्थित अमर उजाला कार्यालय में भी स्वागत-सम्मान किया जाएगा।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *