टी20 विश्व कप 2024 में बुधवार को भारत ने अमेरिका को हराकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 110 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह टीम इंडिया की इस टी20 विश्व कप में लगातार तीसरी जीत रही। इससे पहले भारत ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया था।




भारत ए1 और ऑस्ट्रेलिया बी2

भारतीय टीम का ग्रुप-ए में शीर्ष पर यानी A1 रहना तय है। हालांकि, अगर टीम इंडिया अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर भी रहती तो भी उसे A1 ही माना जाता। दरअसल, आईसीसी ने पहले ही इसका एलान किया था कि भारतीय टीम अपने ग्रुप में किसी भी स्थान पर रहे, उसे सुपर-8 में A1 ही माना जाएगा। यह भारतीय समयानुसार मैच के प्रसारण के लिए किया गया था। A1 रहते हुए भारत का मुकाबला सुपर-8 राउंड में रात आठ बजे से होगा। इसी तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने ग्रुप-बी में शीर्ष पर है, लेकिन उसे बी-2 ही माना जाएगा। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम सुपर-8 राउंड में एक ही ग्रुप में होगी।


ये है आगे का शेड्यूल

सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करते ही भारत के इस राउंड के कुछ मैच तय हो गए हैं। सुपर-8 राउंड में चार-चार टीमों का ग्रुप बनेगा। हर ग्रुप में एक टीम तीन मैच खेलेगी। अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 26 (त्रिनिदाद) और 27 (गुयाना) जून को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहती है तो वह अपना मुकाबला गुयाना में खेलेगी। वहीं, 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मुकाबला होगा। भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में अपना पहला मैच 20 जून को ग्रुप-सी में शीर्ष पर रहने वाली टीम से बारबाडोस में खेलेगी। ग्रुप-सी में शीर्ष पर रहने वाली टीम अभी तय नहीं हुई है। इसके लिए अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच जंग है। ऐसे में टीम इंडिया इन्हीं दो में से किसी एक टीम से भिड़ सकती है।

टी20 विश्व कप के लिए सुपर-8 के ग्रुप

ग्रुप 1 ग्रुप 2
A1 (भारत) B1 (तय नहीं)
B2 (ऑस्ट्रेलिया) A2 (तय नहीं)
C1 (तय नहीं) D1 (दक्षिण अफ्रीका)
D2 (तय नहीं) C2 (तय नहीं)


24 जून को भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला

इसके बाद टीम इंडिया 22 जून को अपना दूसरा सुपर-8 का मुकाबला खेलेगी। 22 को भारत का सामना ग्रुप-डी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। यह मैच सेंट विन्सेंट में खेला जाएगा। ग्रुप-डी में दक्षिण अफ्रीका ने पहले स्थान पर रहते हुए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं, दूसरे स्थान के लिए बांग्लादेश और नीदरलैंड की टीमें प्रबल दावेदार हैं। हालांकि, नेपाल और श्रीलंका भी रेस से बाहर नहीं हुई हैं। यह ग्रुप अभी तक खुला है। हालांकि, नेपाल और श्रीलंका को क्वालिफाई करने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी।

ऐसे में ज्यादा संभावना है कि भारत का सामना बांग्लादेश या फिर नीदरलैंड से हो सकता है। वहीं, सुपर-8 में भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला 24 जून को 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से सेंट लूसिया में खेलेगी। भारतीय टीम के लिए यह 2023 वनडे विश्व कप फाइनल का बदला लेना का अहम मौका होगा। साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने के नजरिये से भी यह मुकाबला अहम माना जा रहा है। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। मिचेल मार्श की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया है, लेकिन उन्हें बी-2 का दर्जा दिया गया है।

भारतीय टीम के अगले चार मैच

खिलाफ (कौन सी टीम हो सकती है) तारीख जगह राउंड
कनाडा 15 जून फ्लोरिडा ग्रुप
C1 (अफगानिस्तान/वेस्टइंडीज) 20 जून बारबाडोस सुपर-8
D2 (बांग्लादेश/नीदरलैंड) 22 जून एंटीगुआ सुपर-8
B1 (ऑस्ट्रेलिया) 24 जून सेंट लूसिया सुपर-8




Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *