कनाडा के पीएम से मिलते पीएम मोदी
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



भारत और कनाडा के रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं। इस बीच जी7 शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई और दोनों देशों ने साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने भी दोनों नेताओं की हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा गया था कि ‘जी7 शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की।’

संबंध तनावपूर्ण होने के बाद पहली मुलाकात

खालिस्तानी चरमपंथियों को लेकर तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों के बीच पीएम मोदी और जस्टिन ट्रूडो के बीच यह पहली बैठक है। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए ट्रूडो ने कहा कि ‘मैं इस अहम और संवेदनशील मुद्दे के विवरण में नहीं जाऊंगा, जिस पर हमें आगे काम करने की जरूरत है, लेकिन हमने आने वाले समय में अहम मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।’ दोनों नेताओं के बीच इससे पहले भारत में हुए जी20 सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई थी। मुलाकात में ट्रूडो ने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर निर्वाचित होने की बधाई दी। 

निज्जर की हत्या के बाद बिगड़े थे दोनों देशों के संबंध

बीते साल कनाडा में एक खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री ने इसका आरोप भारत पर लगाया, लेकिन भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था और आरोपों को बेतुका बता दिया था। कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। भारत कनाडा की धरती से संचालित हो रहे खालिस्तानी चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई न होने को लेकर कई बार कनाडा से शिकायत कर चुका है। 

 



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *