राज्यसभा चुनाव 2024
– फोटो : AMAR UJALA

विस्तार


हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के चलते राज्यसभा में 10 सीटें रिक्त हो गई हैं। राज्यसभा सचिवालय ने सात राज्यों में रिक्तियों को अधिसूचित भी कर दिया है। इनमें हरियाणा में एक बार फिर एनडीए बनाम इंडिया की कड़ी लड़ाई दिख सकती है।

हालांकि, महाराष्ट्र में भी राज्यसभा उपचुनाव पर सबकी नजरें टिकी होंगी। उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इसको लेकर एनसीपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री छगन भुजबल के अनबन की खबरें भी आईं। भुजबल ने एक बयान में कहा भी कि हालांकि वह चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, लेकिन वह सुनेत्रा पवार के नामांकन से नाराज नहीं हैं। 

आइये जानते हैं कि लोकसभा चुनावों के बाद किस राज्य में राज्यसभा में कितनी सीटें खाली हुई हैं? कौन से राज्यसभा सदस्य लोकसभा चुनाव में विजयी हुए हैं? हरियाणा और महाराष्ट्र में ऐसे सांसदों की संख्या कितनी है? रिक्त सीटों पर उपचुनाव कब होगा? 



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *